लेकिन मैं आपको ये बता दूंगा की वे लोग उस लड़की को लेकर कहाॅं गए है वो लड़की बहुत ही दबाव मे थी इसलिए वो उन डाकुओ के साथ चली गई हम लोग आपके साथ नहीं रह सकते है, लेकिन एक बात तो तय है की अब इन सबका विनाश होने ही वाला है
भगवान ने हम लोगो को इनके जाल से मुक्त करवा दिया लेकिन शायद वे लोग फिर यहाँ आएंगे
अब शायद आपको जाना पड़ेगा हमे एक ऐसी जगह दे दो जहा हम लोग कमा कर खा सके हम लोग भी इनके झांसे मे आ गए थे पेट की आग बहुत बुरी होती है
पेट की खातिर इंसान राक्षस बन जाता है
हम लोग कार्य करने लगे इनके गिरोह मे तब इन लोगो ने हमे डाकू बना दिया और हम इनके गिरोह मे रहकर इनके साथ लूटपाट करने लगे अगर हम लोग और कही जाते तो ये लोग हमे मार ही डालते और हम सब फंस कर रह गए
हमे आप अपना सेवक बना लो या तो कहीं मजदूरी का काम दिलवा दो हम इनके गिरोह मे नहीं जाना चाहते क्रमशः

टिप्पणी करे