जिस पर हम गर्व करते हैं

वही वस्तु हमे तकलीफ देती है हमे ऐसा लगता हैकि हम किसी बेहतर वस्तु को हाँसिल कर चुके हैं जो शायद किसी के पास नहीं है

कुछ लोग अपने ओहदे पर बहुत गर्व करते हैं की अब उनका जीवन बन चुका है और वे लोग साधारण नहीं रहे और सबको अपने से कम समझने लगाते हैं और जो उनके पहले के साधारण साथी और जो उनके अपने थे उनसे कतराने लगते हैं उनका सम्मान करने मे अपने आपको छोटा महसूस करते हैं

कुछ लोगो को अपने धन पर गर्व हो जाता है और वे गरीब लोगो से साथ बैठने मे शरमाने लगते है और उनसे बात करने मे सकुचाते है

कुछ लोगो को अपने रूप का घमंड होता है वे सोंचते हैं की उनके जैसा खूबसूरत कोई है ही नहीं और उन्हे जो कुछ मिलता है सब उनकी ही देन है

कुछ लोगो को अपने घर का घमंड होता है किसी किसी को अपने जीवन साथी पर गर्व होता है

किसी किसी को अपने बच्चो पर घमंड होता है की उनके बच्चे बहुत होशियार और सफल हैं

लेकिन मुझे ऐसे लोगो पर गुस्सा नहीं तरस आता है की ये लोग चली जाने वाली वस्तुओ पर गर्व करते हैं

पैसा एक दिन खत्म हो जाएगा, एक दिन वे लोग अपने पैसा का उपयोग नहीं कर पाएंगे

सुंदरता एक दिन नष्ट हो जानी है आज वे सुंदर है कल कोई उनसे भी सुंदर आ जाएगा

उनके काबिल बच्चे एक दिन अपनी दुनिया मे मस्त हो जाएंगे उन्हे भी अपनी मन पसंद वस्तुएँ मिल जाएंगे तो क्या वे अपने माँ बाप को याद करेंगे

Remember, the things on which we are proud, the same things later become the cause of our sorrow and destruction, whatever God has given us, be equal in all, do not consider anyone small, respect everyone. 🙏🙏🙏🌹🌹🙏🙏

One response to “जिस पर हम गर्व करते हैं”

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें