मन में जब दुनियां की धूल जमने लगे,तो भगवान के नाम से उसे साफ़ कर दें….

ये सुबह ,ये हवा , ये चिड़ियों की आवाजें।
सब तो है खुशनुमा ।
सब बेहद सुकून दे रहे है।
मगर कभी कभी ये बेचैनी का झोंका अंतरमन को हिला क्यों देता है।
ये हवाएँ मुझे उस ओर ही क्यों ले जाना चाह रही है।
उसके शहर जाना भी चाहता हूं मगर उसकी नाराज़गी के साथ नही।
वो कुछ कहे ये चाहता हूँ मगर मुझसे न कहे।
वो सच मे भोली है या मुझे बहकाने का इरादा बनाया है।

यकायक आंखे खुली, सब मेरे धैर्य के बांध के सतह यथावत स्थापित था ।
एक गर्म चाय का प्याला !
हल्की से मुस्कुराहट,
ये उथल पुथल सिर्फ़ छडिक मात्र है।
फिर याद आया आपके मन को कोई हरा नही सकता।
🙏🙏🙏❤🙏🙏🙏

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें