मैं कहूं या ना कहूं की मैं ठीक हूं
तुम समझ जाना बस…
मैं गुस्से में अनजाने में कुछ बोल जाऊं
तो तुम मुझे प्यार से समझा देना बस…
मैं रूठ जाऊं तो दूर मत जाना तुम
मुझे मना लेना बस…
मैं कभी गुस्से में कह दूं की मुझे कोई बात नहीं करनी
कोई प्राब्लम है तुम समझ जाना बस…
मैं बोल दूं अगर की दूर चले जाओ मुझसे
तो मुझे गले से लगा लेना बस…
मैं कह दूं अगर कोई साथ नहीं है
तुम हाथ थाम लेना बस….
अगर मैं गलती करूं कहीं तो तुम
मुझ पर हक जता कर समझा देना बस…
मैं तुम्हारी कोई बात ना मानूं कभी
तो मुझे थोड़ा डांट देना बस…
मैं कहूं कि मैं ठीक हूं तो
तुम समझ जाना बस
कभी छोड़कर ना जाना सब…!!🌹🌹🌹
टिप्पणी करे