हां पता है ….
वो अब भी मेरी बात करता है
उसकी महफ़िल में मेरा जिक्र छिड़ता है
हिचकियां मुझे यों ही नहीं आया करती
उसका दिल ❤️❤️❤️❤️
आज भी मेरे लिए धड़कता हैं
पर यारों…….
कुछ रिश्तों का अधूरा रहना ही अच्छा
कुछ का बस दिल में बसना ही सच्चा
कुछ रिश्तें बस यादों के लिए बने होते
कुछ रिश्ते बस रूह से ही बंधे होते
कोई शिकवा शिकायत नहीं उससे
कभी मिलने की दरकार नहीं उससे
कुछ कहना, सुनना नही उससे
बस वो अपने जहां में खुश रहे
हम तो दिन रात यहीं दुआ करे
कुछ लोग ताउम्र साथ रहकर
एक दूजे को नहीं समझ पाते
हमनें लम्हों में ही समझ लिया
हां नही हो सकता वो जिंदगी का हिस्सा
रिश्तें को एक ख़ूबसूरत मोड़ दे दिया…..
🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏿🌹🌹🌹🌹🌹
टिप्पणी करे