जिनके विचार अच्छे होते हैं

उनके आसपास नेक आत्माएं निवास करती हैं और हर समय उनकी रक्षा करती हैं

मित्रों दुख तकलीफ तो सभी के जीवन मे आते हैं परंतु हमे उन्हें सहने की शक्ति जो मिलती है और हम फिर से संभल जाते हैं ये कृपा उन नेक आत्माओ की होती है जो हमारे आसपास होती हैं जिनकी कृपा से कोई भी विरोधी हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता है

और कभी कभी हम देखते हैं की हमारे बुरे करने वाले लोग भी कुछ समय के बाद कही दूर चले जाते हैं

या अचानक उनकी बुद्धि बदल जाती है और वही हमारे साथ अच्छा बर्ताव करने लगते हैं और कभी कभी वे ही हमारे सच्चे हमदर्द बन जाते हैं

इसलिए हमेशा कुछ न कुछ नेक काम करते रहो ताकि कुछ नेक आत्माये आकर हमारी मदद करें 🌹🌹🙏🏿🌹🌹

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें