वो लोग एक दिन अद्रश्य हो जाते है जो हमे कभी सुख देते थे
वे वस्तुएँ टूट जाती हैं या खराब हो जाती हैं जिनसे हम कभी सुख की अनुभूति करते थे
सुख एक सफेद बदल की तरह है जो एक झूठ है जो दिखाता है की वो हमारे साथ रहेगा और हम उसमे एक ठंडक महसूस करते हैं और हम भूल जाते है की ये बादल कभी भी रंग बदल लेगा और एक समय आता है जब वो सफेद बादल उड़ जाता है सारे सुख विलीन हो जाते है एक झोकें की तरह 🙏🏿🙏🏿
टिप्पणी करे