सारा अनमोल समय जब लोग नादानी और बिना सोंच विचार कर के बिता देते है

छूट जाता है हाथ से एक ऐसा मौका जो लोगो को एक अच्छा और खुशहाली से भरा जीवन देता, जिसके ख्व़ाब भी न देखे होंगे

एक सुख के लिए इंसान बिना सोंचे समझे किसी भी जगह उतर जाता है की चलो थोड़ा सा ही सुख मिल जाए और वो भी कुछ पल का मेहमान बन कर रह जाता है वो थोड़े समय का सुख हवा मे विलीन हो गया अपना सारा मूल्यवान समय उस सुख को पालने मे लगा दिया मजे लेने मे लगा दिया करते हैं लोग

अंत में जब कुछ नहीं होता साथ मे तब अपने ही लोग उस सुख मे शामिल थे धीरे धीरे सरकने लगते हैं और चले जाते हैं और उस इंसान को भूल जाते हैं जिसने उसे अपने सुख मे शामिल किया था

मित्रों ये जीवन एक कोरा कागज है इसमे अच्छे अच्छे रंग भरो ताकि जीवन का एक सुंदर सा चित्र जीवन को प्रकाश से परिपूर्ण करे ❤❤❤❤❤

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें