किसी भी कार्य को बिना मन के नहीं करना चाहिए

जो कार्य बिना मन के किये जाते हैं वो अक्सर हानिकारक ही होते देखे गए हैं

जैसे की अगर हम बिना मन के रसोई मे खाना बनाते हैं तो वो खाना बेस्वाद हो सकता है प्रायः देखा गया है की अगर घर की महिला बीमार है या उसका मन खाना बनाने का नहीं है तो वो खाना बिगड़ जाता है और उस खाने को खाने से घर मे बीमारी, लड़ाई झगडा अशांति होती देखी जाती है इसलिए हमे घर की महिला का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए उन्हे खुश रखना चाहिए उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिये

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें