हम जीवन मे बहुत कुछ खोते चले जाते हैं

जीवन उतना आसान नहीं जितना हम इसे आसान समझते है एक तरह से देखा जाए तो जीवन मे सबको कुछ न कुछ तकलीफ होती है

सबसे बड़ी तकलीफ जब हम किसी वस्तु को या किसी को अपना मान लेते है और उसे अपना सहारा या सुख का साधन समझ लेते हैं और हमे आभास भी नहीं हो पता और कोई चुपके से अचानक हमारे जीवन से विलीन हो जाता है

कुछ वस्तुएँ भी हमारे जीवन से अचानक ही विलीन हो जाती हैं जिन्हे हम बहुत ही संजो कर संभाल कर रखते हैं

लेकिन अगर हम पहले से ही ये समझ ले की जिस वस्तु को हम अपना कहते हैं वो सिर्फ एक अवधि तक ही है अपने समय तक ही है जब समय पूरा तब वो लोग या वो वस्तु गायब हो जाएगी ❤❤🙏🏿🙏🏿❤

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें