कोई कितना भी दूर क्यो न हो अगर किसी के लिए अपने दिल मे जगह है तो वो कभी भी हमसे दूर नहीं होता
किसी न किसी तरह उससे संपर्क बना ही रहता है सपनों मे ही उस इंसान से संपर्क हो जाता है और वो संपर्क मे बना ही रहता है
जैसे हम किसी से बिछड़ जाते हैं या कोई मिलता भी है तो बहुत दिन के बाद
कभी कोई मिलता भी नहीं तो भी वो हमारे दिल मे रहता है
किसी की मृत्यु भी अगर हो गई तो वो हमे अपने करीब ही मिलता हुआ महसूस होता है
उसकी बाते यादें या उसके साथ बिताए हुए पलों को हम अपनी सम्रति मे संजों कर रखते हैं वो मरकर भी अपने वजूद को हमारी यादों मे जीवित रखता है
हम उसकी वस्तुओ मे उसे महसूस करते हैं और उसकी याद करते हैं
वो हवा की खुशबू मे अपने होने का अहसास करवाता है हमे किसी के लिए रोना नहीं चाहिए ❤❤🙏🏿🙏🏿❤
टिप्पणी करे