ज्ञान बिंदु भाग 30

📕राजस्थान के किस जिले में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन होता है? – चितोड़गढ

📕नेशनल बाँस मिशन के अन्तर्गत कौनसा जिला शामिल नहीं है (जालौर बाँसवाड़ा/करौली/भीलवाड़ा) – – जालौर

📕राजस्थान के दक्षिण पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा की जाने वाली कृषि को कहते हैं? – चिमाता

📕सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यन्तता (तीव्रता वाले जिले हैं? • जैसलमेर व बाड़मेर

📕राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि का एक प्रकार है – स्थानांतरित कृषि

APMC अधिनियम राजस्थान में किस उद्देश्य से लागू किया गया? – कृषि उत्पादों के विपणन को सुविधा देने के लिए

📕क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है? -शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड

📕निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केन्द्र है? – बीकानेर क्षेत्र

📕 शुष्क उद्यानिकी का केन्द्रीय शोध संस्थान स्थित है? – बीकानेर

📕राजस्थान के किस जिले में वहाँ के फसली क्षेत्र के 20% से अधिक भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है, वह है? – हनुमानगढ़

📕राजस्थान में सुनहरी क्रान्ति का संबंध है – बागवानी उत्पादन

📕राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किस्में है- मक्का की

📕स्थानांतरित कृषि को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है- वालरा

📕भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केन्द्र स्थापित किये गये हैं – तबीजी (अजमेर) व सेवर (भरतपुर)

📕सरसों के उत्पादन में भारत में राजस्थान का स्थान है- प्रथम

📕लाल मिर्च के लिए कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है – मधानिया

📕बीकानेर, जैसलमेर, नागौर और कोटा में से किस एक जिले में गेहूँ का उत्पादन न्यूनतम होता है – जैसलमेर

📕रबी की फसल बोई जाती है- नवम्बर🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें