भीगा बदन

जब एक लड़की, अपने काम से भरी सड़क पर जा रही अपने छोटे भाई को अपनी गोद मे लिए हुए

वो छोटा वो नन्हा सा

अपनी दीदी की बाहों मे चिपका हुआ

तभी बारिश की हल्की हल्की बौछार से वो मासूम खुश होता हुआ कुछ हंसता हुआ कुछ मचलता हुआ

लेकिन जब बारिश तेज होती है तो उसकी दीदी भीगने लगती है और बचने के लिए एक पुराने छप्पर के नीचे खड़ी होकर इंतजार करती है बारिश के रुकने का

अपनी दीदी की गोद मे वो नन्हा सा भाई डर जाता है ये देखकर

की कुछ आदमी रूपी भेड़िये उसकी दीदी का भीगा बदन घूर रहे थे

वो भी तेजी से रोने लगा दीदी ने चुप कराया पर उसके चुप न होने पर वो अपने भाई को लेकर भीगते हुए अपने घर की तरफ निकल पड़ी थी 🙏🏽🙏🏽🙏🏽❤❤🙏🏽

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें