हमे एक ऊर्जा मिलती है जब हम किसी जरूरत मंद की मदद करते हैं या हमसे हमारे परिवार के सदस्य हमारे नेक कामों से खुश होकर हमे आशीर्वाद देते हैं
अपनी पत्नी, माँ, बहन बेटी की यथासंभव जो हो सके प्यार और सम्मान दें और अपनी ब्रद्ध माँ बाप को रोज थोड़ी देर समय निकाल दिया करें और उनकी जरूरत पूँछ कर उनकी मदद करें
अपनी पत्नी को गुस्से मे अपशब्दों का प्रयोग कदापि न करें
अपने बच्चो को प्यार करें, उनको समझने का प्रयास करें
अपनी बहन के घर भी चले जाए, अगर दूर हो तो फोन कर लें अगर बहन गरीब हो तो उनकी अपनी समर्थ के अनुसार कुछ मदद कर दें
अगर कोई आपसे बेवजह अकड़ता है आपकी बेइज्जती करता है तो उससे दूरी बनाकर रखना ही बुद्धिमानी है
अगर कोई आपकी उन्नति से जलता है तो उससे तो हमेशा ही दूर रहने का प्रयास करें वो चाहे कोई भी हो
मेरे ख्याल से माता पिता, पत्नी, पति तो आपस मे जलन रख नहीं सकते 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
टिप्पणी करे