ये तो सत्य बात है पर क्या तुम लोग उनके ही आदमी हो
सौम्य का आदमी कहता है अगर उनके आदमी न होते हो ये सब कैसे जानते मुझे सरदार के बारे मे सब पता है और सरदार यहाँ नहीं हैं उनका एक दूसरा अड्डा भी है
इसमे उन्होंने दो लोगो को बंद कर रखा हैं
तुम मुझे वहाँ ले चलो नहीं तो हम खुद ही चले जाएंगे अगर ये भाग गया तो तुम सब दोषी मानी जाओगी
अच्छा हम जा तो नहीं सकती पर बता सकती हु वो ऊँची पहाड़ी है उसके बगल मे एक नदी बहती है वहाँ पर एक नाव है उसमे बैठ कर जाना पड़ता है
मुझे पता है सब पर तुम साथ चलो तो सारे आदमी तुम्हे देखेंगे और खुश होकर सरदार से तुम्हारे बारे मे बताएंगे
तीनो महिलाएं उनके साथ चलने को राजी हो जाती हैं 🌹🌹❤🌹कृमशः

टिप्पणी करे