प्रायः देखा गया है की हमारे जीवन मे कुछ ऐसे लोग आते हैं जो बहुत ही तानाशाह प्रव्रति के होते हैं केवल अपनी ही मनमानी करते हैं अगर उनके मन का कुछ न करो तो वे बहुत तरीकों से हमे तंग करते हैं और हमे चैन से रहने नहीं देते
हमे अपशब्दों के बाण झेलने पड़ते हैं और हम ऐसे लोगो का विरोध भी नहीं कर पाते क्योकि हम उन पर निर्भर रहते हैं उनके आधीन होते हैं, मजबूर होते हैं
ऐसे लोग हमेशा ही हमारे साथ ही रहते हैं
हम फिर भी उन्हे दिल से प्रेम करते हैं उनका अहित करने की बात मन मे भी नहीं लाते परंतु जब सीमा पार हो जाती है तो हमें ऐसे लोगो से संपर्क कम कर देना चाहिए
हमे उनसे छिपा कर अपनी इच्छा को पूर्ण कर लेना चाहिए
उनके सामने कोई कार्य नहीं करना चाहिए
परंतु उनसे द्वेष करके हमे भी तो शांति नहीं मिलेगी
बिना द्वेष करके, उनसे छिपा कर अपनी कुछ इच्छा पूरी करनी चाहिए लेकिन उस इच्छा मे न अपना नुकसान हो ना उनका ही नुकसान हो
सारे फैसले उनके ऊपर ही थोप देने चाहिए
उनको मालिक मान लेना ही बेहतर है ❤❤🙏🏽🙏🏽❤❤😊
टिप्पणी करे