अक्सर घर मे पुरुषो को देखा गया है की वे घर मे खूब दादा गिरी दिखाते हैं
खुद तो खूब खर्च करते है और पत्नी से हिसाब लेते है
उनके मायके वालो को घर मे ज्यादा नहीं आने देते हैं अगर फोन भी आते है तो बेहूदा सा मुह बनाते है अगर वे लोग कुछ नाश्ता पानी कर लेते हैं तो उनकी जान सूखने लगती है
अब ऐसे पतिओं की पत्नियाँ चोर हो जाती हैं जेब से पैसे गायब
अब वे अपने पति से आँख बचाकर अपने लिए सामान ले आती है आखिर उनकी भी तो जिंदगी है
अपने मायके वालो से चुपके से फोन मे बात कर लेती हैं
बैंक मे खाता खोल लेती हैं और कुछ पैसा अपने लिए जुटा लेती है क्योकि वे जानती हैं की पति कंजूसी करेंगे
पति से बेकार की बहस नहीं करती चुप रहती है
अपनी पसंद की चीज चुपके से खा लेती है
चोरी से अपनी सहेलियों से भी मिल आती हैं
अब वो भी किस तरह जिये 😊😊😊
टिप्पणी करे