ज्ञान बिंदु भाग 43

❤❤❤❤❤❤❤❤🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

01. ‘एलिवेट एक्सपो’ का 26वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है? – दुबई

02. ‘लेक लाडकी योजना’ का संबंध किस राज्य से है? – महाराष्ट्र

03. IMF ने किस देश के लिए तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दी है? – श्री लंका

04. ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? – भोपाल

05. NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए किसके साथ समझौता किया है? – IOCL.

06. RBI का डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित किया जाएगा? – भुवनेश्वर

07. अर्णब बनर्जी को किस टायर कंपनी का CEO नामित किया गया है? – CEAT.

08. आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है? – 21 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच मध्य प्रदेश राज्य में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन हो रहा है

09. किस राज्य की 111वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है? – बिहार की (बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है)

10. आज किस राज्य में युवा नीति और युवा पोर्टल लॉन्च किया जायेगा? – मध्य प्रदेश

11. इन्वेस्ट इंडिया के MD&CEO का अतरिक्त प्रभार किसे दिया गया है? – मनमीत के नंदा

12. इस्लामिक गणराज्य ईरान में भारत के अगले राजदूत होंगे? – रुद्र गौरव श्रेष्ठ

13. कहाँ एशिया के सबसे बड़े ‘4-मीटर लिक्विड मिरर टेलिस्कोप’ का उद्धघाटन किया गया है? – उत्तराखंड

14. कहाँ पर ‘एरेटर कम डांसिंग फाऊंटेन’ का उद्धघाटन किया गया है? – श्रीनगर

15. कहाँ पर हॉकी खिलाड़ी ‘रानी रामपाल’ के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है? – रायबरेली

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें