सफलता मिलती है, धन होता है, जवान है, शरीर मे ताकत है तो सारे लोग अपने साथ होते हैं
दोस्तों का मजमा लगा रहता है, रिश्ते दारों का आना जाना लगा रहता है
पार्टी होती है
जन्म दिन
विवाह की वर्षगांठ मे सब लोग आ जाते हैं जश्न होता है बधाई मिलती है
अभी पैसा है जवानी है
सुंदरता के दीवाने चारो तरफ भवरों की तरह घूम रहे हैं अपने आगोश मे लेने के लिए
जुल्फों की छावँ मे आने के लिए कितने मरे जा रहे हैं
होठो की मुस्कान के लिए उसका रस पीने के लिए इर्द गिर्द मंडरा रहे हैं
लेकिन ये कितने दिन कुछ ही दिन
शरीर की आभा कम हुई, मुस्कान अब भी है, जुल्फें अब झड़ गई एक चुटाइया रह गई
दांत आगे का टूट गया मुस्कुराने मे शर्म आ रही है
लड़के की अभी अभी जॉब लगी है अच्छी कमाई है लड़का उतना सुंदर नहीं है बैंक में मैनेजर है
खूब रिश्ते आ रहे हैं लोगों की भीड़ लगी है एक से एक सुंदर लड़कियों की फोटु रखी हैं खूब पैसा भी मिलने के चांस हैं मुह्मांगा मिलेगा
चलो अब एक लड़की जो बहुत धनी और सुंदर है, कामकाजी भी है, शादी हो जाती है खूब दोस्तो, रिश्तेदारों की भीड़, पार्टी, डांस होता है
कुछ दिनों के बाद रुचि खत्म सब लड़ने लगे
बच्चे बड़े हुए अपने अपने संसार मे खो गए
बैंक मैनेजर के कई दोस्त रिश्तेदार मर गए और कुछ बीमार हो गए बच्चो के पास समय नहीं मिलने का
पत्नी भी बीमार हो गई अब वो फेसबुक, पार्क मे, wordpress मे समय बिताते हैं एक अकेले कमरे मे
सब कहाँ गया सब लोग कहाँ चले गए वो भीड़ वो मस्ती भरे दिन सिर्फ याद की भीड़ मे रह गए
ये एक दिन सबके साथ ही होना है अकेले पन से घबराना नहीं है न चाहते हुए भी ये हमे घेरेगा जरूर ये ही हमारा सच्चा दोस्त है 😊😊😊
P
टिप्पणी करे