आत्महत्या का विचार क्यो?

अपनी जिंदगी से प्रेम करो…

जब हम बदलते हैं तो दुनिया बदलती है। सभी परिवर्तनों की कुंजी हमारे आंतरिक परिवर्तन में है – हमारे दिल और दिमाग का परिवर्तन ही क्रांति है।
‘जीवन एक क्रांति है; हम सभी में बदलने की शक्ति है।’ जब हमें इस सच्चाई का एहसास होता है, तो हम उस शक्ति को कहीं भी, कभी भी और किसी भी स्थिति में ला सकते हैं।

वैसी जिंदगी जियो जो आपको पसंद हो।

जीवन एक वरदान है

जो इसे न समझ पाया वो नादान है


टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें