जीवन मे सबको सबकुछ नहीं मिलता कुछ न कुछ हमसे छीन लिया जाता है
लेकिन हम कभी कभी ये सोंच लेते हैं की हम विवश हैं
ये सिर्फ हमारी एक सोंच है और कुछ भी नहीं
हम गरीब हैं तो ये भी हमारी सोंच ही है अब हम गरीब क्यो हैं
हमने अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं की
अपने समय को बर्बाद किया
लेकिन हम बुद्धि और शरीर से पूरी तरह से स्वस्थ हैं
हम कर सकते हैं
हम क्यो नहीं कर सकते
और उठकर खड़े हो जाते हैं
मेहनत किसी को विवशता मे नहीं डालती
सही दिशा मे मेहनत करने से सफलता अवश्य ही मिलती हैं
हम कदापि विवश नहीं हैं ये एक सोंच है हम कुछ करने के लिए तयार हैं 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽
टिप्पणी करे