लक्ष्मी जी हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है
लक्ष्मी से हमे अपार खुशियाँ और संतुष्टि मिलती है
लेकिन धन का संचय करना तो चाहिए पर धन को कुछ अच्छे कार्यों और किसी की भलाई के लिए भी खर्च करना चाहिए ताकि घर मे बरकत बनी रहे
अमीर होना ही मन की एक सोंच नहीं रखनी चाहिये
धन एक मित्र ही नहीं कभी कभी शत्रु भी बन जाता है कभी कभी लोग इतना धन एकत्र कर लेते हैं की बाद मे वही धन उनकी अशांति का कारण भी बन जाता है
धन की देखरेख इतनी नहीं करनी चाहिये की अपना शरीर या उन अपनो को भूल जाएं जिन्होंने आपको धन कमाने लायक बनाया है
टिप्पणी करे