अमीर क्या है कौन अमीर है

अमीर वो होता है जो अपने जीवन से पूर्ण रूप से संतुष्ट है और जो महसूस करता हो और अपने जीवन को अखंड शांति की ओर अग्रसर करता हो

सिर्फ धन कमाकर भौतिक सामान एकत्र करके भी अगर कोई संतुष्ट न हु तो उसे अमीर कहना उचित नहीं होगा अपने धन का सही इस्तेमाल न करता हो नशे का आदी हो गलत आदतों का शिकार इंसान कभी भी अमीर नहीं हो सकता

जो इंसान बहुत कुछ होते हुए भी अपनी चीजों से संतुष्ट न रहे वो सबसे बड़ा गरीब इंसान है

अपनी मेहनत की कमाई से भरपेट खाना खाकर अपने परिवार के साथ सप्रेम रहता हो सब शिक्षित हों समझदार हो संतुष्टि से भरा परिवार रात मे निश्चिंत होकर सोता हो और घर के सभी लोग खुश और संतुष्ट हो एक दूसरे का सम्मान और एक दूसरे से प्रेम करते हो और मेहनती हो वही अमीर होता है❤

गरीब और जरूरत मंदों की मदद करने वाला इंसान ही अमीर कहलाने के योग्य होता है❤❤❤

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें