आज हो मोहताज किसी के
कल समय तेरा भी आएगा लगेगी एक अच्छी जॉब तेरी भी तू सबको दिखाएगा की जीवन ऐसे जिया जाता है
आज मारते है सब ताना तुझको
कल समय तेरा भी आएगा तु भी अपने बनाये घर मे रहकर सबको दिखलाएगा की ऐसे रहा जाता है
नहीं तेरा कोई हमसफर है
कल एक समय तेरा भी आएगा तु भी अपने साथी को लेकर बांह पकड़ के घूमने लेकर जाएगा
सबको
पर तु गर्व न करना किसी से बदला न लेना पर किसी के बुरे बर्ताव को भी न भूलना , होशियार सदा ही रहना जिनसे तूने खाई है चोट सदा उनसे तुम दूर ही रहना दिल के पास न आने देना ❤❤❤
टिप्पणी करे