
मित्रों आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद जो आप मेरी लिखी गई रचनाओ, कहानियों को पढ़ते हैं
मुझे आपका प्यार और अपनापन इसी तरह मिलता रहे और मैं भी आपकी लिखी गई रचनाओ से प्रेरणा लेती रहु
मै लिखने मे अभी भी बहुत कच्ची हु फिर भी मैने हिंदी माध्यम से अपनी शिक्षा को प्राप्त किया है और मै हिंदी भाषी हु
मैं आप लोगो द्वारा लिखे गए साहित्य को अनुवाद करके पड़ती हु और उसे पढ़ कर लिखने का कुछ ढंग सीख पाई हु
मुझे wordpress मे लिखने मे बहुत अच्छा लगता हैं मैं बहुत बड़ा लेख नहीं लिख पाती लेकिन आपने छोटे छोटे अनुभवों को इसमे समाहित करती हु
मित्रों सबके जीवन मे संघर्ष होता है सुख भी होता है
हमसे त्रुटियां भी होती है और हम सब अपनी गलतियों की सजा किस तरह पाते हैं ये सारे अनुभव हम wordpress के माध्यम से प्रकट करते हैं ताकि हमारी त्रुटियां दूसरों का मार्गदर्शन करे और वे सब किसी अनहोनी से बच सकें
मुझे खुशी हुई मै तीन साल से wordpress मे लिख रही हु मेरे 50000 views आए हैं मेरी पोस्ट पर आप सबका आना मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है
एक डायरी मे अपने अनुभवों को , अपने दर्द को हम लिखते है तो वो केवल खुद तक ही सीमित रहती है और अगर कुछ गिने चुने लोगो के हाथ मे आ गई तो वो उपहास का कारण बन जाती थी और अपनी गैर हाजिरी मे वो रद्दी के भाव बेंच दी जाती है
लेकिन wordpress मे लिखने से वो कचरा नहीं बनती अपितु जो अंजान लोग, बहुत लोग हमारे अनुभवों को और हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ते हैं तो हमारे लिए बहुत ही प्रसंनता प्राप्ति का एक मार्ग बन जाता है
आप सब लोग इसी तरह एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते रहे और मै भी आप लोगो के ब्लॉग पढ़कर आनंद लेती रहूँ इससे अधिक मेरे लिए कुछ भी नहीं है
आप लोग कामयाब हो, स्वस्थ रहे, सतर्क रहें और मस्त रहे इसी के साथ शुभरात्रि
मैने कुछ गलत लिखा हो तो आप सब मुझे डाँट भी देने का अधिकार रखते हो ❤❤❤🙏🏽🙏🏽🙏🏽😊😊
टिप्पणी करे