मैने मोटे गद्दे मे लोगो को करवट बदल बदल कर रात बिताते देखा है
सबकुछ मौजूद है पर ना जाने उन्हे क्या चिंता है
कुछ पुरानी बातों को याद करते हैं अपनी नींद खऱाब करने के लिए
कुछ दूसरों की उन्नति को देखकर रात भर नहीं सो पाते
कुछ सारे दिन आराम करके थक जाते हैं और उनसे नींद दूर ही रहती है
कुछ प्रतिस्पर्धा की दौड़ मे अपनी नींद खराब करते हैं
मैने मजदूर, मेहनत करने वालों को गहरी नींद मे सोते देखा है उनके पास कुछ नहीं होता खोने के लिए
🙏🏽🙏🏽
टिप्पणी करे