और वे दोनों एक दूसरे का मुह देखने लगती हैं और कहती हैं की नहीं हम लोग किसी और को अपनी सब्जी, फल अनाज नहीं बेंच सकती वे हमे जान से मार डालेंगे
वीर सिंह कहते हैं की हम तो तुम्हारी परीक्षा ले रहे थे की तुम लोग कितनी ईमानदार हो आज मुझे खुशी हुई की हमारे सरदार के गिरोह मे इतने ईमानदार लोग हैं अब चलो अड्डे पर ले चलो
ले चलती हु लेकिन सारे लोग वहाँ नहीं जाएंगे
वीर सिंह कहते हैं की अगर ये आदमी भाग गया तो सरदार किसी को भी जिंदा नहीं बख्शेंगे चलो अड्डे पर ले चलो और वे लोग पहाड़ी के ऊपर चलने लगते हैं
तभी एक महिला कहती है की मुझे इसमे धोखे की बू आ रही है
मुझे यकीन नहीं हो रहा की ये लोग सच बोल रहे है
चलो चलो यहाँ से, तुम लोग अड्डे का पता खोज लो हम नहीं बताएंगी अड्डे का पता
अचानक वो आदमी भी भागने लगता है
वीर सिंह उसके पीछे भागते है तभी एक आदमी कहता है की देखा भाग गया न वो अब तुम लोग दोषी हो ❤कृमशः

टिप्पणी करे