ये यात्रा जब हम कर रहे हैं
जीवन की यात्रा
कही धूप
कही छावँ
सर्दी, गर्मी, बरसात
कहीं कही हम वो पा जाते हैं जिसकी हमे उम्मीद नहीं होती
कहीं कही कितनी तपस्या के बाद कोई
वस्तु हमे मिलती है
एक दिन जब अपनी मन पसंद वस्तु हमसे दूर जाती है
या किसी अपने के अंदर जब हम बहुत बदलाव देखते हैं
या कभी हमारा अजीज हमसे कभी न आने के लिए अलविदा हो जाता है
हमे हैरानी होती हैं
हम विचलित हो जाते हैं हमे लगता है की अब हम जिएंगे कैसे
इसमे हैरान होने की कोई बात नहीं है
बदलाव जीवन मे होने ही हैं आज अपनो का मेला है कल शायद अकेला ही रहना पड़े
एक दिन ऐसा भी होता है की किसी का सहयोग भी न मिले लेकिन हमे बदलाव का हर समय सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ये जीवन का नियम है
कुछ भी ठहरता नहीं है सबकुछ बदल जाता है 😊😊😊😊😊
टिप्पणी करे