आज आपके पास जॉब नहीं है आप अपने पिता या भाई पर निर्भर हैं सब आपको तानाशाही दिखाते हैं आपका अपमान करते हैं
आप एक एक पैसे को मोहताज हैं आप बेरोजगार है
आपकी मुहब्बत ने भी आपका साथ छोड़ दिया
बहन की शादी भी करनी है
घर का खर्च भी आपको ही चलाना है
आपको एक बहुत अच्छी जॉब की जरूरत है
माँ भी बीमार रहती है
पिता का देहांत भी हो गया
घर मे पैसा नहीं है
लोग दूरी बनाते है आपसे कि कही आप उनसे कोई मदद न मांग ले
ये और कुछ नहीं आपकी परीक्षा की घडी है
समय आपके साथ है
ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहे हैं वे इस परेशानी मे आपको दिखा रहे हैं
समय आपको कुछ सिखा रहा है जीवन के इस दौर मे आप बहुत ज्यादा परिपक्व होने वाले हैं
एक दिन कुछ समय के बाद आपकी जॉब लगेगी
मां भी ठीक हो जाएंगी
आपकी मुहब्बत चली गई आपका साथ छोड़ कर परंतु आपको एक अच्छा सा जीवन साथी भगवान आपकी परीक्षा से प्रसन्न होकर उपहार के रूप मे देने वाले हैं
आपकी मेहनत रंग लाएगी आपने इतने मुसीबत मे भी अपने प्रयास को बनाये रखा
आप रोये पर आपने हार नहीं मानी आज वही लोग आपसे दोस्ती बनाएंगे जो आपसे कल बच बच कर चलते थे
पर आप सबसे समान बर्ताव करते हुए सबसे होशियार रहेंगे और सजग होकर बुद्धि से कार्य करेंगे
जिन्होंने मुसीबत मे आपका साथ दिया उनको गले लगाते हुए उनका जीवन भर दिल से उपकार मानेंगे और अपनी पत्नी के साथ और अपने माँ बाप की सेवा करते हुए जीवन को आगे बढ़ाएंगे 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
Sa
टिप्पणी करे