जब हम यह सोंचने लगते हैं की अब हमे किसी की जरूरत नहीं रही
आपकी गड़बड़ वहाँ से शुरू होती है जब आप अपनी मुसीबत मे मदद करने वाले को भुला देते हैं जब आपके अच्छे दिन आते हैं
आपकी गड़बड़ वहाँ से शुरू होती है जब आप ये सोंचने लगते हैं की आप अपने से किसी की तुलना करने लगते हो की आप उच्च स्तर के हो वो आपकी बराबरी वाला नहीं
आपके जीवन मे गड़बड़ वहाँ से शुरू होती है जब आप किसी को नीचा दिखाने की सोंचने लगते है
आपके जीवन मे गड़बड़ वहाँ से शुरू होती है जब आप अपने माता पिता को भी नजरंदाज कर देते हो
आपकी गड़बड़ जब शुरू होती है जब आप अपने आपको बहुत भाग्यशाली और बलवाँन समझने लगते है
आपके जीवन में गड़बड़ जब शुरू होती है जब आप जरूरत से ज्यादा भोगी और आराम तलब और शौकीन प्रवृत्ति के हो जाते हैं
आपके जीवन मे गड़बड़ जब शुरू होती है जब आप अपनी उन्नति या सफलता का गुरूर करने लगते हैं
आपके जीवन मे गड़बड़ जब शुरू होती है जब आप गलती का सुधार नहीं करते हैं और अपने को सही और दूसरों को गलत कहते हैं
आप हमेशा दूसरों को अपमानित करते हैं वहाँ से आपके जीवन मे काले दाग लगने शुरू हो जाते हैं
मित्रों ये जीवन बहुत मुश्किल से मिला है इसे भरपूर जिएं और दूसरों को भी जीने दें 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽😊🙏🏽🙏🏽
टिप्पणी करे