यूं तो हर कोई मुस्कुराता होगा अपने दिल में
तेरे मुस्कुराने की चाहत ही कुछ अलग है
तेरी फितरत में क्या था.यूं तो मुझे भी नहीं पता
आना जाना तो सभी का लगा रहता है
अब तो हम मुस्कुराए हैं अपने दिल से
क्योंकि पहली बार कोई मेरे दिल में आया है
सूरत तो तेरी एकदम भोली है पर मन मे पकता ही कुछ और है 🌹🌹🌹
टिप्पणी करे