व्यक्तित्व सुंदरता से नहीं आचरण और योग्यता से झलकता है

एक खूबसूरत नौजवान अगर निकम्मा है उसके काले बाल, लंबा कद, गोरा रंग, सेक्सी, है परंतु कोई काम नहीं करता है, पढ़ाई लिखाई मे भी गवार है तो किसी अंजान लड़की का दिल अगर उसकी खूबसूरती देखकर आ जाता है तो सचमुच वो लड़की अपनी बदनसीबी को दावत देती है भले ही लड़का कितना भी अमीर और ऊँचे खानदान से ताल्लुक क्यु न रखता हो और लड़की उसके साथ उसकी सुंदरता और धन देखकर चली आती है परंतु जब उसको पता चलता है की ये तो बहुत ही निकम्मा, गुस्सैल और गंदी जबान का लड़का है

वो तो अपनी जिंदगी घुटन भरी बना डालती है अपने ही हाथों से

परंतु एक लड़का साधारण सा, एक प्राइवेट कंपनी मे कार्य करने वाला स्वभाव का अच्छा, सम्मान करने वाला सौम्य सा, वो केवल अपनी पत्नी को थोड़ी सी कमाई मे ही खुश रख सकता है और खुद भी खुश रह सकता है

तो हर इंसान मे सबकुछ नहीं पाया जा सकता पर हमे किसी को जीवन साथी या मित्र बनाने मे उसका आचरण और स्वभाव देखना चाहिए न की सुंदरता और धन 🙏🏽🙏🏽🙏🏽😊😊🙏🏽

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें