दूध के धुले लोग

अपने आप को सबसे अलग मानते हैं

अक्सर सफाई दिया करते है

गलत को सही साबित करने मे तुले रहते हैं

दूसरों को झूठा साबित कर दिया करते हैं

पीछे से वार करने मे नहीं चूकते

सबकुछ करके साफ सुथरे बन जाते है

अभी एक वाक्या सामने आया है

बहुत धीरे धीरे प्यार से बात करते हैं ये दूध के धुले

पत्नी के साथ गलत बर्ताव

पड़ोसन पर लाइन मारते हैं ये दूध के धुले

चोर होते हैं पर इनको जब कोई पकड़ लेता है तो उसको ही चोर साबित करने लगते हैं ये दूध के धुले

एक सज्जन मेरे गाँव के ही थे गोरे मुखड़े वाले सीधे साधे, दांत बिल्कुल साफ, कम बोलने वाले, गिने चुने वाक्य बोलने वाले

सबके पैरो मे गिर जाते थे

लपक कर सबके पैर छु लेते थे

परंतु एक दिन एक दिन एक भाभी के कमरे मे घुस गए और उनकी सुंदरता की तारीफ करने लगे

भाभी थी बड़ी चालाक, एक चुम्मी ले लेती थी और बदले मे अपनी मन पसंद वस्तुएँ मांग मांग कर खाती थी

वो दूध के धुले एक चुम्मी मे खूब पैसे खर्च कर देते थे

भाभी की सास, ससुर, अपने अपने कमरे मे, ननद पढ़ने चली जाती थी, पति देव काम पर

वो दूध के धुले भाभी के कमरे मे पहुॅच जाते थे

एक दिन भाभी से बोले की आज तो चुम्मी से काम नहीं चलेगा

आज मेरा जन्म दिन है कोई तोहफा लाओ मुझे

भाभी ने कहा की मै तो गरीब हु सारे पैसे तुम्हारे भैया माँ को दे देते हैं मुझे तो कुछ मिलता नहीं है दूधk

दूध के धुले ने कहा की तुम तो बहुत अमीर हो भाभी तुम्हारे पास तो खजाना है, समझ गई न Bh

भाभी ने कहा अच्छा ये बाद और उनकी गोद मे बैठकर उनके सारे पैसे झाड़ दिया और बोली की रुको मै अभी खजाना लाती हु जरा साफ सुथरी हो जाऊँ तुम यहाँ बैठो मै आज ऐसा खजाना दूंगी की तुम तृप्त हो जाओगे

और अंदर पाउडर

और अंदर खूब पाउडर लगा कर आई

साथ मे एक ईट भी लाई ज्यो ही दूध के धुले ने भाभी को बिस्तर पर लिटाया भाभी ने एक इंट् उसके सिर पर मार दी, माथे पर आलू निकल आया वो खड़बड़ा कर भाभी को फेंक कर उठा और ज्यूँ ही भाभी ने गुस्से मे फिर से ईटा उठाया दूध

दूध के धुले अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागे और भाभी जमीन मे लोट लोट कर हंसने लगी

जब कोई उनके सिर पर लाल आलू के बारे मे पूंछता तो वे हंस देते धीरे से और कहते की ये तो दुनिया है भलाई के बदले ये देती है बस

भाभी एक शादी मे दूध के धुले इंसान से मिली और सबसे

कहने लगी की इनके जैसा इंसान कोई नहीं है जो इनको परखे वही जाने

दुध के धुले ने कहा की आलू निकला था ठीक हो गया ही ही ही ही ही ही

आना एक दिन अबकी बार घर

भाभी समय नहीं है मेरे पास जब भैया की छुट्टी होगी तब आऊंगा और सबके साथ ही खाना खाऊंगा 😊😊😊😊

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें