बेबसी की मारी भाग 242

जब कल्लू सुधा के घर जाते हैं चाचा के घर से बक्सा लेने, मौसी इंतजार कर रही थी

उनको बिटिया और नीलू को लेकर अपने घर जाना था

बक्से मे उनका जरूरी सामान रखा था

लेकिन चाचा घर मे नहीं थे वे बाहर थे

सुधा ने कल्लू से कहा की भैया तुम छत पर सो जाओ थोड़ी देर तबतक अर्जुन भैया आ जाएंगे तब तुम बक्सा ले लेना

और कल्लू सुधा की छत पर सो जाते हैं थोड़ी देर पर कुछ ही देर के बाद कल्लू की नींद खुल जाती है उन्हे बार बार बिटिया की याद आ जाती है वो किस तरह क्लिनिक मे एक तरफ बीमार पड़ी थी

कृमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें