शादी का असली मतलब 257

रात की तयारी होने लगती है सारी खाने पीने की तयारी हो चुकी हैं पकवान बन चुके थे

अब चंद घंटो मे चंद्रमा को अघ्र देने का समय आने वाला था

रिंकी भी खुश थी रिंकी अपने पति से फोन मे बात कर रही थी

अपने पति को whatsapp मे आने के लिए कह रही थी

रिंकी आज अपने मायके मे करवाचोथ का व्रत कर रही थी ये उसका मायके मे पहला व्रत था

उधर प्रीति भी आज घर आने के लिए कोशिश कर रही थी

रघु भी इधर उधर घूम रहे थे

रूपा भी आज खुश थी रिंकी के आने से

सुनीता भी आज खुश थी

पापा जी सबके लिए आज गजरा लाए थे सबको एक एक गजरा देते है

रूपा को एक गजरा देते हैं तो सुनीता जलन से कहती है की बांध दो बालों मे रूपा के, लगा दो बालों मे

प्रकाश कहते हैं की हाँ हाँ जरूर जरूर और कहते हैं रिंकी बेटा यहाँ आना जरा

रिंकी कहती है आई पापा जी थोड़ा सा काम बाकी है अभी

अरे बेटा यहाँ तो आओ गजरा लाया हु

रिंकी भागती हुई आती है और गजरे देखकर बहुत ही खुश होती है कहती है पापा जी इतने सुंदर गजरे लाये हो

हाँ लो मैने रूपा को दिया है तुम दोनों एक दूसरे के लगा देना क्रमशः 🌹🌹

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें