ठीक है हम यही पर रुक जाती हैं अभी तुम काम कर लो साथ ही साथ निकल चलूंगी
उधर सौम्य सिंह और वीर सिंह कहते हैं की हमारा एक आदमी नहीं दिख रहा है वो कहाँ गया कहीं मुसीबत मे तो नहीं फंस गया हम उसे मुसीबत मे छोड़ कर आगे नहीं बढ़ सकते
हमारे लिए सारे आदमी महत्वपूर्ण हैं हम इस तरह किसी को मुसीबत मे छोड़ कर नहीं जा सकते चलो हम सब उसे खोजते हैं हामारे सारे लोग अपने हैं हम सब साथ हैं
सारे लोग उसे खोजो
चलो तुम इधर खोजो हम उधर खोजते हैं
कहाँ चला गया वो भाग नहीं सकता डर कर हमे विश्वास है उसके ऊपर हमारे सारे लोग बहादुर और विश्वास पात्र है अपनी जान की भी परवाह नहीं करते एक दूसरे के लिए ठाकुर वीर सिंह कहते हैं और अभी आदमी चारो तरफ उस आदमी को खोजने लगते हैं 🌹🌹🌹🌹कृमशः

टिप्पणी करे