अब कल्लू सुबह होने का इंतजार करने लगते हैं सुबह होती है कल्लू अब नीचे उतरते हैं
अर्जुन के घर की तरफ देखते हुए आगे बढ़ते हुए दरवाजे के पास जाते हैं और दरवाजा खटखटाते हैं
तभी वो देखते हैं की शैल घर मे होती हैं साथ मे उनकी माँ भी होती हैं
कल्लू शैल से पूंछते हैं की अरे बुआ तुम यहाँ चाचा कहाँ है और अम्मा के पैर छूते है
अम्मा कहती हैं की अर्जुन बड़े भाई के साथ शैल के लिए लड़का देखने गए हैं
एकलौता लड़का है बहुत अच्छा है, दुकान अपना घर है गाँव मे खेती भी है अगर बात पक्की हो जाए तो बहुत बढ़िया है देखो भगवान् की क्या मर्जी है
अरे अम्मा बुआ की शादी यहीं पर होगी देखना सब बुआ को पसंद कर लेंगे अपनी बुआ भी कितनी अच्छी है, कामकाजी हैं और सुंदर भी, पढ़ी लिखी है
तुम्हारे मुह मे घी शक्कर बेटा और अम्मा प्यार से कल्लू के सिर पर हाथ फेरति हैं क्रमशः

टिप्पणी करे