लेकिन तुम यहाँ इतनी सुबह क्या करने आए हो
कल्लू उन लोगो को सच बताना नहीं चाहते थे वो कहने लगे की मेरा बक्सा यहाँ पर हैं उसमे मेरे कपड़े है मैने चाचा के यहाँ रखवा दिया था चाभी मेरे घर मे है मै बक्सा ले जा रहा हूँ चाचा को बता देना अम्मा
अरे कुछ खाना वाना खाकर जाना इतनी सुबह आए हो चाय पी लो
चलो शैल चाय बनाओ कल्लू के लिए
कल्लू कहते हैं नहीं अम्मा चाय नहीं पीनी मै बक्सा ले जाऊंगा जल्दी से इसमे जरूरी कपड़े हैं मेरे धोने भी हैं कल से नया काम मिला है मुझे जाना हैं और वो बक्सा लेने अंदर घुस जाते हैं और बक्सा निकाल कर चलने लगते हैं कृमशः

टिप्पणी करे