अक्सर देखा गया है की किसी के घर मे सभी लोग तरक्की करते हैं आत्मनिर्भर है
खुशियाँ हैं, प्रेम है
सम्मान है
सेवा भाव भी है सब एक दूसरे की सेवा करते हैं परिवार मे एकता भी होती है
परिवार मे समृद्धि है कोई कमी नहीं है घर का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ है
ये सब किसकी कृपा से है
घर के माता पिता या बड़े भाई बहन
इनसे संभव है
घर का मुखिया अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों का बलिदान करके परिवार के हरेक सदस्य को उन्नति के मार्ग की ओर ले जाता है
अतः जब परिवार का मुखिया जिम्मेदार और सही दिशा में है तो उसके परिवार का हरेक सदस्य सही दिशा की ओर बढ़ेगा 🙏🏽🙏🏽
टिप्पणी करे