जी लेना चाहिए अपने पलों को
सुंदर और खराब पलों का विचार करना ठीक नहीं
मिले हैं जीवन मे जो भी पल
उन पलों का शुक्रिया, जीवन देने वाले का शुक्रिया
ये सोंच लेना चाहिये की जो आज हमे मिला हुआ है उन पलों को पाने के लिए कितने तरस रहे हैं
कल का क्या होगा
कल तो होता ही नहीं है
जो कुछ भी है सुंदर है उसे उत्तम और जीने लायक बनाने के लिए प्रयास तो हमे ही करना है
🌹🌹🌹❤❤🌹🌹
टिप्पणी करे