संसार मे एक आकर्षण है

तरह तरह की लुभावनी वस्तुएँ जो हमारा मन मोह लेती हैं

लेकिन हमे पता होना चाहिए की हर लुभावनी वस्तु लाभदायक नहीं होती

संसार सुंदर सुंदर आकर्षक वस्तुओ से भरा हुआ है

परंतु हम पता नहीं क्या खोजते है

हमे क्या चाहिये

यही सोंच कर हमारा जीवन निकल जाता है

जीवन जीने की कला सबको नहीं आती

जीने की कला उनको आती है जो सांसार मे रमते नहीं

आकर्षक वस्तुओ का आनंद लेते हैं

पर उनमे फंसते नहीं

हवा, नदी, झरने, पहाड़, सुंदर सुंदर द्रश्य सबमे एक अजीब आकर्षण है

सबका सुख उठाते है जो ज्ञानी होते हैं और अंत मे संतुष्ट होकर इस संसार से हंसकर विदा हो जाते हैं🌹🌹🌹

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें