अब गबरू ने एक आदमी को डंडा देकर रखवाली के लिए रख दिया
नन्ही को तो अमरूद और बेर की लत लगी थी और वो अगले दिन अमरूद और बेर खाने फिर से आ गई
जहाँ वो बाग के अंदर जाने लगी वहाँ खड़े एक दूसरे आदमी ने उसे रोक ए लड़की कहाँ जा रही है वहाँ जाना मना है
क्यो मना है तुम्हारे बाग के थोड़े से बेर और अमरूद खा लुंगी तो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा मुझे अंदर जाने दो भैया
मै कह रहा हूँ कि तुम अभी जाओ भैया जी का हुकुम है की किसी को अंदर मत जाने देना देखो तुम एक लड़की हो मै एक पुरुष हु लड़की पर हाथ नहीं उठाता
जाओ यहां से अभी नहीं तो मार दूंगा तुम्हे एक झापड़ अभी
मै तो अब अमरूद और बेर खाकर ही जाऊंगी
अच्छा तो तुम ऐसे नहीं मानोगी रुको अभी डंडा लेकर आता हु एक डंडा पड़ेगा तो अमरूद, बेर खाना भूल जाओगी
अच्छा अच्छा जाओ डंडा ले आओ तुम मै डंडा ही खा लेती हु
अब वो आदमी डंडा लेने चला गया और जब वो बाहर आया तो देखा की नन्ही वहाँ पर नहीं थी
पहरेदार ने सोंचा की चलो लड़की डरकर भाग गई वो अपना डंडा नीचे रखकर हंसने लगा क्रमशः🌹
टिप्पणी करे