अरे लगता है वो भाग गई
उधर गबरू पहलवान अपनी कसरत मे लगे हुए थे
उधर उनका खाने का सामान रखा हुआ था चूल्हे पर दूध चढ़ा हुआ था दूध ऊपर को आने लगा परंतु गबरू तो कसरत मे मग्न थे
उधर नन्ही अमरूद और बेर तोड़ कर अपने दुपट्टे मे भर रही थी कुछ पता नहीं गबरू बेखबर उन्हे याद ही नहीं की चूल्हे पर दूध भी चढ़ा था पर नन्ही की नजर तो चारो तरफ थी
उसने चूल्हे पर चढ़े दूध को देख लिया उसमे उबाल आ रहा था गबरू मुग्दर् चलाने और तेल लगाने मे मस्त
अब नन्ही ने देखा तो उससे रहा नहीं गया वो दूध को उबलते हुए देखना नहीं चाहती
If the milk overflows then what will the wrestler drink, he will remain hungry
और उसने दूध को अपनी चुन्नी से पतीले को पकड़ कर उतार दिया
उसके सारे अमरूद और बेर सब गिर गए थे
तभी पहलवान ने देखा की नन्ही का हाथ भी जल गया था वो भागता हुआ आया और नन्ही से बोला की तुझे ये करने की क्या जरूरत थी पगली अपना हाथ जला लिया न क्रमशः
टिप्पणी करे