देवदासी भाग 475

इतने मे वीर सिंह बहुत ही गुस्सा हो गए और उन्होंने घूंसा तान लिया परंतु वीर सिंह को एक महिला ने रोका

वीर सिंह एक ठाकुर थे वे एक रोबीले इंसान थे वे किसी की सहने वाले नहीं थे अब उन्होंने अपनी गुस्सा पर काबू रखा

वो डाकू कहने लगा की झूठ बोलते हो तुम साले

वीर सिंह कहते हैं की मै जब यहाँ आया था तब ये लोग नहीं थे मुझे गाली मत देना वरना,,,,

वरना क्या कर लोगे तुम मै सरदार का खास आदमी हूँ एक बार तुम्हारी शिकायत सरदार से कर दूंगा तो तुम्हे वे काम से निकाल देंगे तुम्हारी जान के लाले पड़ जाएंगे समझे

अच्छा एक बात सुन लो मै भी सरदार का आदमी हु और मै तुम्हे अभी पहाड़ी के नीचे फेंक दूंगा सरदार ने मुझे देखरेख के लिए यहाँ भेजा है समझे ज्यादा कुत्तागिरी मुझे मत करना वीर सिंह ने कहा क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें