अब पहलवान गुस्सा हो जाता है और कहता है की उबल जाने देती दूध को
लेकिन तुम यहाँ कैसे आईं
नन्ही कहती है की दीवार फांद कर
गबरू कहता है दीवार तो बहुत ऊँची है
नन्ही कहती है भैंस के ऊपर चढ़ गई और फांद गई
अब गबरू हंसने लगा कहने लगा की तुम क्या अब रोज फन्दोगी
नन्ही कहती हैं नहीं जब तक अमरूद और बेर रहेंगे तब तक फन्दूगी
ऊह अब मै चलती हु
क्रमशः
टिप्पणी करे