जिंदगी से समझौता कर लीजिए, जब तक वो सांसे दे रही है आप उसे हंसी देते रहिए

जिंदगी जीने का नाम है, कुछ लोग जिंदगी का स्वागत दिल से करते हैं

कुछ लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते हैं

साँसे तो गिनी चुनी ही चंद ही होती हैं पता नहीं ये साँसे कब रुक जाएं

एक एक सांस को खुल कर शुक्रिया कहना है

हर दिन हम सूर्य नमस्कार करते हैं अपनी जिंदगी को शुक्रिया कहते हैं की आज सुबह की किरण हमे देखने को मिली

जो दिन भी आते हैं एक नया खेल खिलाते है कभी हंसाते हैं कभी रुलाते है

कभी कुछ नया मिलता है कभी नई खुशी मिलती है

कभी कुछ हाथ से चला जाता है

समझौते जीवन से करने के सिवाय कभी कभी कोई चारा नहीं रहता

हर साँस का हंसकर शुक्रिया कहना है हर दिन उजाले को भी सलाम करना है

अंधेरे को भी सेलुट करना है क्युकी अंधेरे के बाद ही एक नई रोशनी दिखाई देती है🙏🙏🙏

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें