देवदासी भाग 476

अच्छा अच्छा चलो अब काम आगे बढ़ाओ सबके खाने पीने का इंतजाम भी करना है

तुमको पता है की सरदार अबकी बार इतना लूट कर लाएंगे की हम सब आराम से खाएंगे सबको पुरस्कार मिलेगा

अच्छा अब जाओ कपड़े धो लो उस महिला की तबियत खराब है मै भी धुलवा लेता हु कपड़े

उस नदी पर रखे हैं वहाँ पर बहुत पानी भी है यहाँ कहाँ भरकर लाएंगे

वीरसिंह और वो आदमी कपड़े धोने चले जाते हैं

सुरुचि एक जगह चुपचाप लेटी हुई थी

तभी वीर सिंह देखते हैं की वहाँ पर कोई नहीं है

अब वे उस आदमी से पूंछते हैं की तुम लोग यहाँ क्या करते हो

वो आदमी कहता है की मै और मेरी पत्नी यहाँ पर बंदी की तरह रहते हैं वे लोग मेरी बेटी को मन्दिर लेकर गए है

मेरी बेटी न जाने किस हाल मे होगी अब

तुम्हारी बेटी बिल्कुल ठीक है मेरा नाम वीर सिंह है क्या तुम लोग मेरे साथ चलोगे हम तुम्हारी मदद करने आये हैं Kra

क्रमशः🌹🌹🌹🌹🌹

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें