अपनी कमियों को देखकर, अपनी कमियों का अवलोकन न करके लोग दूसरों के जीवन मे झांक कर आनंद उठाते हैं परंतु वे ये भूल जाते हैं की अपने जीवन मे बहुत ही आनंद है
किसी का सुख देखकर, किसी की उन्नति देखकर किसी को जलन हो जाती है
अगर कोई मेहनत कर रहा है तो उसे फल मिलना तो पक्का ही है
तो मेहनत करने की बजाय दूसरों से तुलना और ईर्षा करने मे अपना बहुमूल्य समय नष्ट करते हैं
किसी की किस्मत को देखकर उससे नफरत करना कहाँ की बुद्धिमानी है
खुद मेहनत करनी है और अपने जीवन को बेहतर बनाना है ताकि अपने जीवन को एक नई दिशा मिले 🌹🌹🌹
टिप्पणी करे