वीर सिंह कहते हैं चुप कर तु
क्या बोला तु जानते हो मै सरदार का एक खास आदमी हु
जानता हु पर यहाँ रहते हुए कुछ आदत सी हो गई है
एक काम कर तु इसकी पत्नी के लिए कुछ दवाई का प्रबंध कर जाके वरना ये मर जाएगी जा जा अभी जा
और हाँ जल्दी आना
वीर सिंह कहते हैं की नहीं मै दवाई का प्रबंध कर दूंगा तुम यहाँ बैठो मै अभी आया और वो जाने का नाटक करते हैं एक दूर पर एक झुरमुठ् मे बैठ जाते हैं तभी वो आदमी वहाँ से किसी कार्य के लिए चला जाता है
वीर सिंह कहते है की वो तो गया यहाँ से अब तुम दोनो तुरंत चलो यहाँ से
वो अपनी पत्नी से कहता है उठो अब और उठने का प्रयास करो बहुत जल्दी यहाँ से निकलना है
परंतु उसकी पत्नी उठ नहीं पाती लेकिन वो अपनी पत्नी को अपने कंधे पर टांग लेता है
उसकी पत्नी कहती है की मुझे मरने दो, तुम जाओ यहाँ से अब लगता है मैं नहीं बचुगी जाओ तुम यहाँ से
कृमशः

टिप्पणी करे