सासू मां की डाँट सह लेनी चाहिए
क्या पता उनकी डाँट मे क्या कारण छिपा है
अंजाने मे भी कभी उनका दिल न दुखाना
तुम्हे क्या पता की उन्होंने भी कितने कष्ट सहे
कितना सामना किया विपरीत परिस्थितियों का
उनके गुण कुछ तुम भी सीख लो
उनके जीने का सलीका भी सीख लो
उनके अंदर कितनी भी गुस्सा भरी हो
तुम प्यार से कहो मां
चलो खाना खाओ
वे पिघल जाएंगी लिपट जाएगी
अपने कलेजे से लगाकर कहेगी तु तो मेरी मां निकली
टिप्पणी करे